दन्तेवाड़ा
दिव्यांगों को ट्राईसिकल
08-Sep-2024 10:26 PM
दंतेवाड़ा, 8 सितंबर। जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे उन्हें जीवन जीने में सुविधा मिल सके।
समाज कल्याण विभाग द्वारा विगत् दिवस पांच दिव्यांगों को आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए। जनपद पंचायत अध्यक्ष, गीदम अंति वेक और जिला पंचायत सदस्य मालती मुडा़मी द्वारा समराराम बीजाराम, सुखलाल कश्यप, छोटू राम और उत्कर्ष राज को बैटरी चलित ट्राईसायकल और एल्बो क्रच आदि उपकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपसंचालक समाज कल्याण संतोष टोप्पो प्रमुख रूप से मौजूद थे।