सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,8 सितंबर। बीती रात राजपुर के ग्राम पंचायत ठरकी में हाथी द्वारा उत्पात मचाने के बाद प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने पहुंची समरी विधायक ने गांव के ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी।
शुक्रवार को देर रात ग्राम ठरकी में हाथी ने कई मवेशियों को पटककर मार डाला था एवं कई मवेशियों को बुरी तरह से घायल कर दिया था एवं एक ग्रामीण के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था जिसकी जानकारी लगने ही सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने ग्राम ठरकी के स्कूल में प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।
उन्होंने हाथी प्रभावित पीडि़तों से मुलाकात कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने गांव के अन्य ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उनकी समस्याएं सुनी।
ग्राम ठरकी की महिलाओं ने विधायक को बताया कि गांव में कई हैंडपंप ऐसे हैं, जो खराब पड़े हुए हैं, जिससे उनको पीने का पानी की समस्याएं हो रही है, इसके अलावा वहां के ग्रामीणों ने खेल मैदान की भी मांग की। ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने तत्काल वहां उपस्थित ग्राम पंचायत ठरकी के सरपंच ललित भगत को जितने भी हैंडपंप खराब हैं, उसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिए एवं वहां उपस्थित पटवारी को खेल मैदान हेतु स्थल चयन करने हेतु निर्देशित किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, प्रवीण अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि शिवनाथ जायसवाल,शिवशंकर मरावी,अनिल तिवारी,मुकेश, संतोष पांडे,मनोज बंसल,विनय भगत,राजेश यादव, सरपंच ललित भगत सहित एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर,वन विभाग के एसडीओ रविशंकर श्रीवास्तव,रेंजर महाजन साहू,डिप्टी रेंजर अशोक शुक्ला,थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।