सरगुजा

पत्नी को नहीं ले जाने देने से नाराज, ब्लेड से हमला, आरोपी गिरफ्तार
08-Sep-2024 10:44 PM
पत्नी को नहीं ले जाने देने से नाराज, ब्लेड से हमला, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 8 सितंबर। धारदार ब्लेड से हत्या का प्रयास करने के मामले में  गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी विकास मण्डल साकिन डिगमा शीतलापारा गांधीनगर ने थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 6 सितंबर को प्रार्थी के जीजा संजीव विश्वास प्रार्थी के घर आकर अपनी पत्नी को घर ले जाने की जिद करने लगा, बहन पिंकी द्वारा मना किये जाने पर संजीव विश्वास द्वारा प्रार्थी की बड़ी बहन उषा एवं पिंकी से जबरन विवाद करने लगा। शाम को प्रार्थी की बहन पिंकी एवं उषा अपने अन्य साथी के साथ बच्चे का ईलाज करवाने साईं क्लिनिक गए थे, जहां आरोपी ने उषा गुप्ता के गले में धारदार ब्लेड से गंभीर चोट कारित कर दिया गया। उसको इलाज हेतु भर्ती किया गया है। मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा गवाहों का कथन दर्ज कर घटनास्थल निरीक्षण कर मामले में शामिल आरोपी की तलाश की जा रही थी, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपी संजीव विश्वास उफऱ् पोचा सूरजपुर का होना बताया गया।

आरोपी से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर पत्नी को नहीं ले जाने देने की बात से नाराज होकर अपराध घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार ब्लेड जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news