रायपुर

पैसा डबल करने एसएमसी ग्लोबल ने ठगे 29 लाख
09-Sep-2024 2:51 PM
पैसा डबल करने एसएमसी ग्लोबल ने ठगे 29 लाख

15 दिनों में कई किश्तों में वसूला-एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। 
पखवाड़े भर पहले तेलीबांधा इलाके में रोड के ठेका का काम करने वाले निशात जैन से शेयर मार्केट में मुनाफा कमाने का झांसा देकर 29 लाख 60 हजार की ठगी हो गई। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटी एजेंट ने धोखाधड़ी की है। दो दिन पहले खम्हारडीह थाने में राजीव नगर निवासी एक डॉक्टर असित कुमार नायक ने 89 लाख के साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट लिखाई थी। दोनों मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 

निशांत जैन ने पुलिस को बताया कि वह ऐश्वर्या एम्पायर बी-3/903 लाभांडी में रहता है।  रोड ठेकेदारी का कार्य करता है।  16 अगस्त को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात नम्बर से फोन आया था। जिसमें उसने अपना नाम आयुषी पोखरियाल एसएमसी का एम्पलाई होना बताकर शेयर मार्केट में अधिक लाभ देने का प्रलोभन देकर उक्त कंपनी के मध्यम से निवेश करने पर डबल मुनाफा होने का झांसा देकर 201 नाम के बिजनेस वॉटसग्रुप मेंं जोड़ कर एसएमसी प्रो मोबाईल एप डाउन लोड करने एक लिंक भेजा। निशंात जैन उसकी बातों में आकर लिंक ज्वाइंन कर लिया। जिसके बाद से भरोसा दिलाने सेबी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट एवं एकांउन्ट का डिटेल दिया गया। एवं दिये गये एकाउन्ट नंबर पर उसने 20 अगस्त से 5 सितंबर के बीच अलग अलग किस्तों में  कुल 29,60,000रू आरटीजीएस के माध्यम से जमा कराए। जिसके बाद उसे एप में प्राफिट होना बताया गया। जिसमें से निशांत जैन ने दो लाख रूपए अपने खाते में ट्रांसफर भी किया। प्राफिट होने के लालच में उसने एप में पून: दो लाख जमा कर दिए । जिसके बाद एप में लाभांश बढ़ता रहा। कुछ दिन बाद पून: पैसा निकालने के लिए एप से विथड्राल करने चाहा तो उक्त एप से रकम नही निकला। 

ठगी का शक होने पर निशांत जैन ने इसकी रिपोर्ट तेलीबांधा थाना में दर्ज कराई । पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4, 61 का अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी से पूछताछ कर उसके बताए गए एप और ट्रंाजेक्सन हीस्ट्री की जांच कर पतासाजी की जा रही है। 
 


अन्य पोस्ट