रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। शहर में बाइक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। अज्ञात व्यक्ति भीड़ भाड़ वाले इलाकों में घूम-घूम कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। ये चोर गिरोह दो तीन का ग्रुप बनाकर सुनसान घरों, अस्पताल और भीड़भाड़ वाले इलाकों को अपना टारगेट बना वहां आए लोगों के बाइक चोरी कर ले जाते है।
छोटा अशोक नगर दुर्गा मंदिर निवासी देवानंद साहू एम्स में भर्ती चाचा से मिलने गया था। वह अपने बाइक सीजी 04 एलई 3353 से शुक्रवार को दोपहर एम्स गया हुआ था। शाम को जब घर जाने के लिए पार्किंग में जाकर देखा तो बाइक वहां नहीं था। आसपास के लोगों से पूछताछ पर कुछ पता नहीं चला। उसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। उधर कबीर नगर इलाके में घर के बाहर से बाइक चोरी हो गई। चोर आंगन में खड़ी बाइक का लॉक तोड़ चोरी कर ले गया। निलेश कुमार नायक ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वीर सावरकर नगर में रहता है। और फाइनेंस का काम करता है शुक्रवार को वह रोज की तरह अपनी बाइक सीजी 04 उनक्यू को घर के आंगन में गाड़ी खडी़ कर कमरे में चला गया। दूसरे दिन सुबह उसके पिता ने घर के आंगन में देखा तो गाडी़ वहां नहीं थी। उसे कोई अज्ञात चोर रात में चुरा ले गया।