रायपुर
कई आशंकाएं, पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। राजधानी में एक गैरेज के बाहर खड़ी कार के अंदर महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली है। कोतवाली र मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के पुजारी पार्क स्थित भक्कू गैरेज के पास की घटना है। रविवार की शाम गैरेज के बाहर एक कार में महिला की लाश मिली। मृतिका की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामी कपपोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल महिला की पहचान और मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। आसपास के लोगों के हवाले से सीएसपी कोतवाली ने बताया कि मृतका, वहीं घूमते फिरते,कचरा बिनने का काम करती देखी जाती रही । शरीर से कमजोरऔर चोट खरोच के कोई निशान नहीं मिले हैं। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।