राजनांदगांव
अशांति फैलाने वाले आरोपियों पर कार्रवाई
09-Sep-2024 4:46 PM
राजनांदगांव, 9 सितंबर। गणेश पर्व में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्व पर चौकी चिखली पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार अभियान कार्रवाई में शांतिनगर में शांति भंग करने के उद्देश्य से शराब पीकर आम जगह में आने-जाने वाले आम जनता को गाली-गलौज व विवाद कर रहे बदमाश गुमान निषाद उर्फ गोलू तथा मछली पालन कर रहे ग्राम भेड़ीकला के तालाब में मछली को पकडऩे की बात को लेकर शराब पीकर वाद-विवाद करने वाले राहुल निषाद व गोविंदा उर्फ गोलू को मौके पर पहुंचकर समझाईश दी गई। जिससे उग्र होकर लड़ाई-झगड़ा में आमादा हो गया। शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों असामाजिक व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई कर न्यायालय राजनांदगांव में पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।