रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 सितंबर। प्रदेश के आकाशीय बिजली गिरने से एक दिन में 9 लोगों की मौत के बाद सरकार ने जागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया है।
सीएम विष्णु देव साय ने नगरीय निकाय, पंचायतों और गैर सरकारी संगठनों से आकाशीय बिजली से बचाव के लिए विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को बलौदाबाजार में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोग और रायपुर के उपरवारा में दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कांकेर में भी बड़ी संख्या में मवेशी मारे गए।
सीएम ने कहा कि बिजली गिरने से बचाव के लिए सावधानी बरतना अत्यंत आवश्यक है। जिला स्तर पर आकाशीय बिजली और वज्रपात से बचाव के लिए स्थानीय भाषा में सुरक्षा उपायों का प्रदर्शन करने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। नगरीय निकायों, पंचायतों, गैर-सरकारी संगठनों और स्थानीय निकायों को भी विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने को कहा गया है।
सरकार ने आकाशीय बिजली के बचाव के लिए कुछ सुझाव दिए हैं। यह कहा है कि बादलों की गरज के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहें। घर के अंदर रहें और पेड़ों, बिजली के खंभों से दूरी बनाकर रहें। इसके अलावा धातु की वस्तुओं से दूरी बनाए रखें। बरसात के समय धातु की चीजों को न छुएं, जैसे कि छाता, छड़ और तार क्योंकि यह बिजली को आकर्षित कर सकते हैं।
लोगों से गरज पर जलाशयों से दूर रहने की नसीहत दी गई है। यह कहा गया कि पानी में बिजली की संवेदनशीलता अधिक होती है जिस कारण वह आसानी से पानी में फैल सकती है। इसलिए तालाब, नदी, या स्विमिंग पूल से दूर रहें। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। बिजली गिरने के दौरान कंप्यूटर, फोन, टीवी, आदि अन्य उपकरणों का उपयोग करने से बचने के लिए कहा गया है।