बस्तर

युवक पर गिरा पेड़, मौत
09-Sep-2024 10:02 PM
युवक पर गिरा पेड़, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 सितंबर। आज सुबह इमली का पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के घोटिया चौकी की है।

बस्तर जिले में लगातार 3 दिनों से हो रहे बारिश से जहाँ एक ओर जनजीवन प्रभावित हो रही है, वहीं दूसरी ओर इसी बारिश ने एक युवक की जान ले ली।  

घोटिया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बुधराम कोमरे ने बताया कि ग्राम चितलवार बागबहार निवासी रमेश बघेल (21 वर्ष) जगदलपुर में किसी ठेकेदार के यहां पर प्लम्बर का काम करता था, रोजाना की तरह आज सुबह भी अपनी मोटरसाइकिल लेकर काम करने के लिए सुबह 9.30 बजे निकला था कि अचानक पल्ली चकवा गांव के पास एक विशाल इमली का पेड़ युवक के सिर पर आ गिरा,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही पेड़ की चपेट में आने से पास से गुजरे बिजली का तार भी टूट गया।

घटना की जानकारी लगते ही घोटिया पुलिस मौके पर पहुँच शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी लगते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुँचे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। सघटना के बाद घर में मातम छा गया।


अन्य पोस्ट