राजनांदगांव

आयुक्त ने डिमांड संधारण-पिछड़ा वर्ग सर्वे प्रगति की ली जानकारी
10-Sep-2024 2:38 PM
आयुक्त ने डिमांड संधारण-पिछड़ा वर्ग सर्वे प्रगति की ली जानकारी

बैठक लेकर आयुक्त ने दिए आवश्यक निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता निगम राजस्व में वृद्धि एवं शासन लक्ष्य के अनुरूप वसूली करने स्थल सर्वे कर डिमांड दुरूस्त कराने उप अभियंताओं एवं राजस्व अमला की टीम गठित किए है। गठित टीम प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सर्वे कर मोबाईल-एप के माध्यम से डिमांड तैयार कर रहे हैं। 

स्वयं आयुक्त द्वारा समय-समय पर मानिटरिंग कर वार्डों में जाकर डिमांड से मिलान किया जा रहा है तथा साप्ताहिक बैठक लेकर समीक्षा भी कर रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को आयुक्त द्वारा राजस्व की समीक्षा बैठक लेकर डिमांड संधारण एवं पिछड़ा वर्ग सर्वे की प्रगति की वार्डवार जानकारी ली गई। 

बैठक में आयुक्त श्री गुप्ता ने डिमांड दुरूस्तीकरण की प्रगति की जानकारी में सभी राजस्व निरीक्षकों, राजस्व उपनिरीक्षकों एवं सहायक राजस्व निरीक्षकों से उनके वार्डवार डिमांड दुरूस्त करने संबंधी जानकारी में पूछाद कि अब तक कितने घर का डिमांड तैयार किए, कितने घर में अंतर आया और पूर्व डिमांड से कितना-कितना अंतर आया। उन्होंने उपअभियंताओं से भी जानकारी लेकर पत्रक तैयार करने कहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान गणना अनुसार डिमांड पंजी तैयार करें एवं संबंधित करदाता को अवगत कराते नए डिमांड के आधार पर राजस्व वसूली करना सुनिश्चित करें। 

आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि बड़े व्यवसायिक प्रतिष्ठानों एवं मकानों का डिमांड पहले दुरूस्त करें। उसके पश्चात छोटे का डिमांड तैयार करें। उन्होने कहा कि भौतिक सत्यापन उपरांत पुराने डिमांड से मिलान कर अंतर सहित नया डिमांड पंजी में चढ़ाकर उसके अनुसार बिल तैयार कर वसूली करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि नए मकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का भी सर्वे कर डिमांड रजिस्टर में दर्ज कर विवरणी तैयार करें। उन्होने अब तक डिमांड बढऩे की जानकारी ली लगभग 60 लाख रुपए डिमांड बढऩे पर प्रसन्नता व्यक्त कर इसी प्रकार डिमांड बढ़ाने, कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में उपायुक्त मोबिन अली, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके सहित उप अभियंतागण तथा राजस्व उप निरीक्षक एवं सहायक राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news