राजनांदगांव

निर्माणाधीन आवासों का आयुक्त ने किया निरीक्षण
10-Sep-2024 2:39 PM
निर्माणाधीन आवासों का आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर।
नगर निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत निगम सीमा क्षेत्र में निर्माणाधीन एवं निर्मित आवासों का निरीक्षण कर तकनीकी अधिकारियों को निर्माण में तेजी लाने ठेकेदारों को निर्देशित करने कहा गया। 

आयुक्त श्री गुप्ता द्वारा वार्ड नं. 20 पेंड्री में प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत निर्मित एवं निर्माणाधीन आवासों का निगम के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रशंसा कर विभाग के नोडल अधिकारी यूके रामटेके से योजनांतर्गत प्रति आवास के मूल्य की जानकारी प्राप्त की तथा पेंड्री के 638 पूर्ण आवास हेतु पूर्णत: आहाता निर्माण करवाने के संबंध मे चर्चा करते सम्पूर्ण निर्माण क्षेत्र का भ्रमण किया गया। उन्होंने कहा कि इस सर्वसुविधायुक्त सुन्दर आवास के लिए प्रक्रिया कर आबंटन की कार्रवाई करें। 

उन्होंने 258 यूनिट रेवाडीह में ठेकेदार द्वारा निर्माण किए जा रहे आवासों के निर्माण कार्य की स्थिति को देखते आयुक्त द्वारा खेद व्यक्त कर संबंधित ठेकेदार को कार्य में प्रगति लाने हेतु नोडल अधिकारी रामटेके को निर्देशित किया गया तथा जिन आवासों का आबंटन हो गया है, उन आबंटित आवासो को प्राथमिकता प्रदान करते जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं रहवासी क्षेत्र में मिलने वाली सुविधाओं को प्रदान करने के संबंध में मौके पर जांचकर पालन करने हेतु विभाग के अमले को निर्देशित किया गया। 

इसी क्रम में मोहारा 870 के आवासों के निरीक्षण के दौरान भी उन सभी आवासों को जल्द पूर्ण कराने कहा गया। जिनका आबंटन मोर मकान मोर आस योजना के तहत किया गया है। विभागीय चर्चा के दौरान मात्र 10 प्रतिशत की अग्रिम राशि जमा कर आवास के आबंटन को जल्द पूर्ण कराने प्रधानमंत्री आवास योजना के टीम को निर्देशित किया गया। साथ ही आवास निर्माण क्षेत्र के पहुंच मार्ग को डामरीकरण करने निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शासन स्वीकृति एवं आबंटन की जानकारी ली। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news