रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर। दपूमरे रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने एक थ्रेट मेसेज जारी कर पूरे रायपुर रेल मंडल के आर पी एफ, इंजीनियरिंग शाखा और स्टेशन. मैनेजरों को आगाह किया है। आयुक्त रमन कुमार का कहना है कि आतंकियों ने ट्रेनों खासकर यात्री ट्रेनों दुर्घटनाग्रस्त करने अपने स्लीपर सेल सक्रिय किया है।
कुमार के मुताबिक यह थ्रेट मेसेज रेल बोर्ड नई दिल्ली ने जारी किया है। इसमें बताया गया है कि पाकिस्तानी आतंकी फरहतुल्लाह घोरी ने एक वीडियो में अपने स्लीपर सेल से पूरे भारत में ट्रेनों पर हमला करने का आव्हान किया है। जिसके बाद सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट पर है। विगत कुछ समय से देश के विभिन्न भागों में ट्रेनों के पटरियों से उतरने (डिरेल होने) की घटनाएं हो रही है। इस कारण रायपुर मंडल के क्षेत्र में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
आयुक्त कुमार ने आगे कहा है कि इस क्रम में रायपुर मंडल में चल रहे सभी प्राईवेट ठेका कार्यों में संलग्न कर्मियों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाने के उपरांत ही ठेकेदार निजी श्रमिकों को कार्य पर रखा जाए। और कार्य का नाम, कार्यरत श्रमिकों की जानकारी को रेलवे सुरक्षा बल को भेजे। लेकिन बहुत से शाखा अधिकारीअपने विभाग से ऐसी जानकारी नहीं भेज रहे ।इसके कारण रेलवे सुरक्षा बल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अत: अनुरोध है कि आपके विभाग में कार्यरत सभी निजी श्रमिकों का पुलिस वेरिफिकेशन करवाकर रेसुब को अनिवार्यत:भेजे तथा सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान शर्ट पर पहचान पत्र (आईकार्ड) लगाने निर्देश जारी करें।
भूपदेवपुर स्टेशन चौथी लाइन से जुड़ेगा, कई ट्रेन 27 तक रद्द, रास्ते बदले
बिलासपुर से झारसुगुडा रेल खंड के बीच भूपदेवपुर रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन से जोडऩे और विद्युतीकरण का कार्य आज से शुरू किया जा रहा है। जो 22 सितम्बर तक चलेगा। इसके फलस्वरूप कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा । इस दौरान कुछ ट्रेन रद्द रहेंगी।
रद्द होने वाली गाडियां:- 11 से 28 सितम्बर, 08737 / 08738 रायगढ़-बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी । 11 से 28 सितम्बर 08735/ 08736 रायगढ़-बिलासपुर- रायगढ़ मेमू स्पेशल रद्द रहेगी। आज से 27 सितम्बर 18113/18114 टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
11 से 28 सितम्बर तक 18109/ 18110टाटा-इतवारी,-टाटा एक्सप्रेस रद्द रहेगी । 10, 13, 17 एवं 20 सितम्बर, 17008 दरभंगा- सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द । 10, 14, 17 एवं 21 सितम्बर, को 17007 सिकंदराबाद- दरभंगा एक्सप्रेस रद्द । 11 सितम्बर को 20828 संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द। 12 सितम्बर को 20827 जबलपुर-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द। 14 एवं 21 सितम्बर को 20822 संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द। 16 एवं 23 सितम्बर को पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द। 13 एवं 20 सितम्बर को 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द। 15 एवं 22 सितम्बर को 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द। 13 एवं 20 सितम्बर को 12870 हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस रद्द। 15 एवं 22 सितम्बर को 12869 मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द।
परिवर्तित मार्ग:-10 से 22 सितम्बर तक 12810 हावड़ा–मुंबई मेल झारसुगुडा- बरगढ़ टिटलागढ़-रायपुर होकर। 10 से 22 सितम्बर 12809 मुंबई-हावड़ा मेल रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर। 10 से 22 सितम्बर 12130 / 12129 हावड़ा–पुणे- हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस भी झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर। 12, 16 एवं 19 सितम्बर, को 12880 भुवनेश्वर–एलटीटी एक्सप्रेस झारसुगुडा- टिटलागढ़-रायपुर होकर और 11, 14, 18 एवं 21 सितम्बर, को 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुडा होकर ।
बीच में समाप्त होने वाली गाडियाँ:- 11 से 28 सितम्बर, तक 08861 गोंदिया-झारसुगुडा मेमू पैसेंजर बिलासपुर में ही समाप्त होकर बिलासपुर से ही 08862 गोंदिया के लिए रवाना होगी।10, 11, 12, 14, 16, 17, 18, 19 एवं 21 सितम्बर को 12410 निज़ामुद्दीन– रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस को बिलासपुर में ही समाप्त होगी । 12, 13, 14, 16, 18, 19, 20, 21 एवं 23 सितम्बर, को 12409 बिलासपुर से निज़ामुद्दीन के लिए रवाना होगी।