रायपुर

आय से अधिक संपत्ति बनाई, एजी अधिकारी सीबीआई घेरे में
10-Sep-2024 3:07 PM
आय से अधिक संपत्ति बनाई, एजी अधिकारी सीबीआई घेरे में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर,10सितंबर।
 सीबीआई ने महालेखाकार कार्यालय रायपुर में वरिष्ठ लेखाधिकारी वीरेन्द्र कुमार पटेल पर आय से अधिक संपत्ति के मामला दर्ज किया है। इसके तहत सीबीआई अफसरों ने सोमवार को जीरो प्वाइंट स्थित एजी आफिस में  पटेल के चेंबर, घर समेत तीन जगह पर तलाशी भी ली।

केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुताबिक पटेल, प्रधान महालेखाकार ( आडिट) विंग में कार्यरत है। पटेल18 वर्ष पहले 13 जुलाई 2006 को एसओ  के पद पर ग्रेड वेतन 4,800 रु. में नौकरी ज्वाइन की थी। नौकरी ज्वाइन करने के एक वर्ष बाद से उसने कथित तौर पर प्रति वर्ष कृषि भूमि, आवासीय भूखंड आदि के रूप में लगभग 10 अचल संपत्तियां अर्जित/खरीदी।

सीबीआई के मुताबिक पटेल  भ्रष्ट गतिविधियों में लिप्त था एवं उसने जानबूझकर आपराधिक कदाचार करके स्वयं को गलत तरीके से समृद्ध किया तथा  अपनी आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक  की भारी संपत्ति अर्जित की।  31 अगस्त 2007 से 31 मई 24 की अवधि के दौरान अपने एवं अपनी पत्नी के नाम पर 3,89,53,980/- रु. (लगभग) की अचल/चल संपत्ति अर्जित/संचित की। इसी अवधि में उसकी आय से अधिक की संपत्ति(ष्ठ्र) 1,47,50,143/- रु.(लगभग) थी। इस मामले में जाँच  जारी है। एजी आफिस के सूत्रों के मुताबिक पटेल मूलत: बसना छत्तीसगढ के निवासी हैं। और बड़ी मात्रा में उनकी पैतृक अचल संपत्ति होने की भी जानकारी दी है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news