रायपुर
कल फेडरेशन की नवा रायपुर से पूरे प्रदेश में मशाल रैली
10-Sep-2024 4:50 PM
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से संबध्द 110 संगठन कल 11 सितंबर को जिला/ब्लॉक/तहसील स्तर पर मशाल रैली निकालेंगे । यह उनके चार चरणों के आंदोलन का तीसरा कदम होगा। फेडरेशन ,राज्य सरकार को चुनाव घोषणा पत्र के वादे याद दिलाते हुए आंदोलन कर रहा है । इनमें बकाया डीए और डीए एरियर्स,300 दिन अवकाश नगदीकरण, चार स्तरीय समयमान वेतनमान,केंद्र के समान गृह भाड़ा भत्ता भुगतान करने की मांगे शामिल हैं। यह मशाल रैली नवा रायपुर से लेकर पूरे प्रदेश के जिला,तहसील और ब्लाक मुख्यालयों में कार्यरत कर्मचारी निकालेंगे। राजधानी रायपुर के कर्मचारी दोपहर भोजना अवकाश में प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद फेडरेशन 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदेश में कलम बंद, काम बंद हड़ताल करेगा ।