रायपुर

प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 18 को
10-Sep-2024 4:51 PM
प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन 18 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर।
श्रम विभाग द्वारा मंगलवार 17 सितम्बर  को विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के मुख्य आतिथ्य एवं श्रम मंत्री  लखन लाल देवांगन की अध्यक्षता में प्रदेश स्तरीय श्रमिक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह सम्मेलन राजधानी के बुढ़ापारा स्थित इन्डोर स्टेडियम, में होगा। 

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए संचालित 30 जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत ऑनलाईन प्राप्त आवेदन में से पात्र हितग्राहियों को योजना में प्रावधान अनुरूप सहायता राशि से लाभान्वित किया जाना है। साथ ही कार्यक्रम अंतर्गत श्रमिक हित में किये जा रहे विभाग के प्रयासों एवं सफलताओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रदर्षित किया जावेगा। इस आशय की जानकारी छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल सचिव श्रीमती सविता मिश्रा ने प्रदेश के श्रमिकों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news