रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 सितंबर। सकल दिगंबर जैन समाज रायपुर 17 सितंबर तक दसलक्षण महापर्व माना रहा है। तीसरे दिन उत्तम आर्जव धर्म की आराधना की गई । आदिनाथ दिगंबर जैन (बड़ा) मंदिर ( लघु तीर्थ) में धर्म प्रेमी बंधुओ की भीड़ देखने को मिल रही है।
आज भक्तों ने सर्वप्रथम प्रात: 8:00 धर्मावलंबियो द्वारा जिनालय में महावीर भगवान की बेदी के समक्ष पांडुशिला में श्रीकार लेखन कर विराजमान किया गया। संजय जैन के मंत्रोच्चारण के साथ प्रासुक जल को जल शुद्धि पढ़ कर शुद्ध किया। शांति धारा के बाद उपस्थित भक्तों ने भगवान की संगीतमय आरती की। साथ ही अष्ट द्रव्यों के साथ उत्तम आर्जव धर्म का पूजन कर उपस्थित सभी भक्तो ने अर्घ्य समर्पित किए। इस कार्यक्रम में संजय जैन , नरेंद्र जैन,श्रेयश जैन,सुनील जैन,राजा जैन,दिलीप जैन ,आनंद जैन,श्रद्धेय विक्की जैन,नीरज जैन,प्रवीण जैन,प्रणीत जैन,समित जैन,के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।