रायपुर
मो. जहिरुद्दिन का इंतक़ाल
10-Sep-2024 4:56 PM
रायपुर, 10 सितंबर। बुढ़ापारा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता मो ज़हिरुद्दिन (76)का आज सुबह इंतक़ाल हो गया है । उनकी अंतिम यात्रा बुढापारा निवास से शाम 8 बजे मौदहापारा क़ब्रिस्तान को जायेगी । वे शहर कांग्रेस महामंत्री ताहिर, मुनीर, वज़ीर, अज़हर, अयाज़ के पिताजी थे ।