दुर्ग

विभागीय कामकाज को लेकर बैठक
11-Sep-2024 3:03 PM
विभागीय कामकाज को लेकर बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 11 सितंबर। दुर्ग कलेक्टर रिचा प्रकाश चौधरी की समय सीमा की बैठक में प्राप्त दिशा निर्देशों के उपरांत भिलाई-चरौदा निगम के विभागीय कामकाज को लेकर सोमवार को बैठक आयोजित रही,जिसमें अनेक महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निगम कमिश्नर डीएस राजपूत द्वारा समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश प्रदान किये। यहां उल्लेखनीय है कि सर्वप्रथम राजस्व की अपेक्षाकृत वसूली नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए राजपूत द्वारा विभाग प्रभारी अधिकारी को चेताया। साथ ही इस संबंध में वार्डों में शिविर लगाकर संपत्ति कर, समेकित कर सहित अन्य करों की शीघ्रता पूर्वक वसूली करने निर्देशित किया। यहां विशेषतौर पर औधोगिक क्षेत्रों में समेकित कर वसूल करने भी अवगत कराया।

राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में व्यक्तिगत ऋण, समूह ऋण सहित आवर्ती निधि के साथ पीएम स्वनिधि के टारगेट को शीघ्र पूर्ण करने प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन को निर्देश प्राप्त हुए। स्वच्छता ही सेवा और स्वच्छ सर्वेक्षण अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर जहां समूह में लोगों की मौजूदगी रहती है ऐसी जगहों पर शपथ आयोजित कर जन मानस में इस भावना का प्रचार किया जाये। कि स्वच्छता का वातावरण बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

राजपूत द्वारा वृक्षारोपण की जानकारी प्राप्त करने के साथ श्रमदान कर सफाई में सहयोग करने वालों को आगामी 2 अक्टूबर को पुरस्कृत करने की बात कही और समाज प्रमुख गणमान्य नागरिकों सहित जनप्रतिनिधियों को भी ऐसे कार्यक्रम में आमंत्रित करने अधिकारियों को समझाइश दी।

बैठक के अंत में निगम आयुक्त द्वारा स्थापना शाखा प्रभारी को अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित सभी मामलों पर नियमानुसार पूर्ण करने निर्देश प्रदान किये गये। बैठक में देवेन्द्र पाण्डेय, हेमंत साहू, विक्टर वर्मा, किसलय साहू, तारणी वर्मा, राजू वर्मा, अरुणिमा दुबे सहित मौजूद रहे।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news