बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 सितंबर। बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मंगलवार को एक ही दिन में 125 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले दो दिनों में ही 136 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इससे उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिली है। वहीं खेतों में पर्याप्त पानी पहुंच गया है, इससे धान की फसल को फायदा होगा।
जिले में 1 जून से 10 सितंबर तक 1109 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। पिछले साल इस अवधि में जिले में 871.5 मिमी वर्षा हुई थी। जिले में सबसे अधिक वर्षा सिमगा तहसील में 1316 मिमी दर्ज की गई है, वहीं सबसे कम टुंड्रा तहसील में 973 मिमी, भाटापारा में 1058 मिमी, बलौदाबाजार में 1100.8 मिमी, पलारी में 1046.4 मिमी, कसडोल में 1107 .9 मिमी, लवन में 1198.2 मिमी, सुहेला में 1067.02 मिमी तथा सोनाखान में 1019.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
नदी-नाले उफान पर, जलाशय भी लबालब
जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। इससे जलाशय भी लबालब हो चुके हैं। मंगलवार को गंगरेल बांध से भी करीब 25 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। तेज बारिश होने पर अगले 15 से 20 घंटे में दोनों नदियों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती थी।
कलेक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन सहित अन्य तैयारी सुनिश्चित करने तथा सिमगा भाटापारा पलारी कसडोल व बलौदाबाजार अनुभाग अंतर्गत बाढ़ प्रभावित गांवों को कोटवारों से मुनादी करा कर लोगों को सतर्क करने के निर्देश दिए।