सरगुजा

हाथी पखना में छत के लिए टीएस सिंहदेव ने की एक लाख 11 हजार रु. देने की घोषणा
11-Sep-2024 8:54 PM
हाथी पखना में छत के लिए टीएस सिंहदेव ने की एक लाख 11 हजार रु. देने की घोषणा

गणपति धाम और गर्दनपाठ में पूजा-अर्चना, सरगुज़ावासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 11 सितंबर। महामाया धार्मिक उत्थान समिति के मुख्य संरक्षक टीएस सिंहदेव, आदित्येश्वर शरण सिंह देव की पहल पर वरिष्ठजनों के द्वारा हाथी पखना, गणपति धाम और गर्दनपाठ में पूजा कर सरगुज़ावासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई। हाथी पखना में स्वयंभू प्रकट श्रीगणेश जी वर्तमान में तिरपाल के नीचे विराजमान हैं, उनकी छत निर्माण के लिए महाराज टीएस सिंहदेव ने समिति की ओर से  1,11,000 रुपये देने की घोषणा की।

नव निर्मित गणेश भगवान की मंदिर के लिए भी उन्होंने 11,000 रुपये देने की घोषणा की। साथ ही साथ गर्दनपाठ का भी जीर्णोद्धार महामाया धार्मिक उत्थान समिति के द्वारा किया जाएगा।

इस दौरान बाल कृष्ण पाठक, महापौर डॉ. अजय तिर्की, राकेश गुप्ता, द्वितेंद्र मिश्रा, हेमन्त सिन्हा, बंटी शर्मा, अरविंद सिंह, प्रमोद चौधरी, दुर्गेश गुप्ता, अनिल सिंह, संजीव मंदिलवार, संजय सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, चन्द्र प्रकाश, राजू अग्रवाल, आलोक सिंह, तृप्तपाल धंजल, नीरज पांडेय, बाबु सोनी, सतीश बारी, राधेकृष्ण गोयल, आशीष जायसवाल, अमित रिंकू, अमित गुप्ता, अभिनव पांडेय, आयुष पांडेय, श्याम शर्मा, सरपंच विश्राम कुजूर, राजू चिरे और समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news