बस्तर
खरीददार भी आये लपेटे में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 सितंबर। शहर के ऑटो पार्ट्स दुकान में कुछ दिनों से सामान गायब होने की जानकारी मालिक को लगी। पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि दुकान में काम करने वाले 2 कर्मचारियों ने हजारों का सामान चोरी करने के बाद बेच दे रहे थे। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
कोतवाली थाना प्रभारी शिवानंद सिंह ने बताया कि बालाजी वार्ड निवासी शुभम नायडू ने मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत कुछ माह से दुकान के सामान गायब हो रहे हंै, जिसका कोई हिसाब नहीं मिल रहा है। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में दुकान के कर्मचारियों से पूछताछ शुरू की।
छोटू उर्फ सुशील कश्यप व बलराम मौर्य दोनों निवासी आमागुड़ा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उन्होंने बताया कि शुभम ऑटो पार्ट्स में आने वाले सामानों को थोड़ा थोड़ा करके चुरा रहे थे और इन सामानों को लोहंडीगुड़ा निवासी सुभाष बघेल, प्रेम कुमार डे व बालसिंह को दे रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के निशानदेही पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चोरी के सभी सामानों को जब्त करते हुए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।