दुर्ग
ढोल बजा कर परिवार पालता था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 सितंबर। स्मृति नगर इलाके में नशे में धुत्त दो बाइक सवारों ने मोपेड सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपियों के भागने से पहले स्मृति नगर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि कल शाम लगभग साढ़े 7 बजे दो युवक बाइक से डीपीएस से जुनवानी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान 60 वर्ष का बुजुर्ग अपनी मोपेड गाड़ी से धीरे-धीरे जुनवानी से डीपीएस की तरफ जा रहा था।
बाइक सवार दोनों युवक ने जमकर शराब पी रखी थी। नशे की हालत में वो काफी स्पीड से बाइक चला रहे थे। उन्होंने बुजुर्ग की मोपेड को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर दोनों युवक बाइक सहित सडक़ पर गिरे और बुजुर्ग भी मोपेड के साथ दूर जा गिरा। इस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई। उसे एंबुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक की पहचान बिरजू कामड़े के रूप में हुई है।
स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग ढोल बजाने का काम करता था। वो दुर्ग का रहने वाला है। पुलिस ने बुजुर्ग के परिजनों को सूचित कर दिया है। आज लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला स्थित मॉर्चुरी में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा।