दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 12 सितंबर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में पेयजल विभाग द्वारा पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई की जा रही है। जिसमें मौसम को देखते हुए आयुक्त देवेश कुमार धु्रव ने जलकार्य विभाग को निर्देशित किये थे, कि सभी वार्डों में पानी का सैंपल लिया जाए। उसकी गुणवत्ता की जांच किया जाये की पानी पीने योग्य है की नहीं।
इसी तारत्मय में एक हफते के अंदर नेहरू नगर जोन में 118 सैंपल, वैशाली नगर जोन में 100 सैंपल, मदर टेरेसा नगर में 80 सैंपल, शिवाजी नगर खुर्सीपार जोन में 92 सैंपल एवं जोन 05 सेक्टर 06 में 150 सैंपल लिए गये। इसमें से 647 सैंपल निर्धारित मापक के अनुसार सफल पाये गये। 44 सैंपल सभी जोन के मिलाकर असफल पाये गये। इसमें से कुछ क्षेत्रो में पानी का लिकेज होने के कारण मरम्मत करके ठीक किया गया। लगभग 14 सैंपल बोर एवं कुएं इत्यादि के थे। जिन्हें ब्लीचिंग पाउडर एवं आवश्यक पदार्थ डालकर ठीक किया गया।
आयुक्त देवेश कुमार धु्रव ने मीटिगं के दौरान सभी अधिकारियो को निर्देशित किये की हमारा मूल उददेश्य है कि सभी को शुद्व पेयजल पीने को मिले। इतने बडे क्षेत्र में लिकेज होना स्वभाविक बात है उतने ही तत्परता से उसे ठीक कर देना चाहिए। कुछ अधिकारियो की शिकायत थी कि लिकेज की समस्या स्थानीय निवासियो द्वारा चोरी छिपे पाईप लाईन में छेद करके कनेक्शन ले लिया जाता है बाद में उसको ढक देते है। इतनी सफाई से चोरी छिपे कनेक्शन लेते है कि समान रूप से पता नहीं चलता है। ऐसे जगहो पर लिकेज पाया जाता है जिससे पीलिया डायरिया एवं जल संबधी बिमारी होने की सम्भावना बनी रहती है।
ऐसे कार्यों से लोग बचे। निगम की टीम सर्वे करने जायेगी अगर कोई ऐसा व्यक्ति मिलता तो उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए दण्डात्मक कार्रवाई की जावेगी एवं संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी कराया जायेगा। एक गलती एक व्यक्ति करता है, और प्रभावित सभी होते है।