गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 12 सितंबर। नगर और क्षेत्र के नागरिकों के लिए बुधवार का दिन खुशियों की सौगात भरा रहा। वर्षों के राजिम नगर में एक सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड की मांग की जा रही थी वो अब पूरी होने जा रही है। छग के प्रयागराज कहे जाने वाले धर्मनगरी राजिम में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन राजिम विधायक रोहित साहू के प्रयासों से अब सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनने का रास्ता साफ हो रहा है, उनकी पहल रंग लाती दिख रही है।
प्रस्तावित स्थल का किया निरीक्षण
बुधवार को राजस्व अमले के साथ विधायक रोहित साहू ने नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर बस स्टैंड के लिए प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण किया तथा एसडीएम, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक व पटवारी की टीम को भू आधिपत्य के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिस पर सवा चार एकड़ भूमि को बस स्टैंड के लिए अधिग्रहित करते हुए नगर पंचायत को अग्रिम आधिपत्य सौंपी गई। राजिम में बस स्टैंड नहीं होने से यात्रियों को यत्र तत्र भटकना पड़ता है तथा ऑटो व सवारी बसें कहीं भी खड़ी करके वाहनों में यात्रियों को बिठाते थे, जिससे ट्रेफिक समस्या उत्पन्न होने के साथ साथ अन्य दुर्घटनाएं भी घटित होती रहती है।
दो करोड़ स्वीकृति
धार्मिक स्थल व कुंभ नगरी होने के कारण देश विदेश से बारहों महीने पर्यटकों व श्रद्धालुओं की आवागमन राजिम में बना रहता है लेकिन बस स्टैंड व प्रतीक्षालय के अभाव में उन्हें असुविधा होती थी। विदित हो कि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक क्षेत्र के विकास कार्यों व जनहित के कार्यों को लेकर लगातार प्रयासरत रहे और विधानसभा सत्र उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने सदन में ही दो करोड़ रुपये बस स्टैंड के लिए स्वीकृति करने की घोषणा किए थे तथा आवश्यकता पडऩे पर और भी अधिक राशि जारी करने की बात कही थी इसके अलावा विधायक रोहित साहू ने भी आवश्यकता अनुरूप अपने विधायक निधि व अन्य मदों से राशि देने आश्वस्त किया था जिस पर अब अमल हो रहा है। साथ ही जिले के कलेक्टर को अग्रिम अधिपत्य के लिए निर्देशित भी किया था।
गौशाला के पास बनेगा बस स्टैण्ड
गरियाबंद जिले के कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने तत्परता दिखाते हुए राजिम के गरियाबंद रोड में गौशाला के समीप स्थित भूमि खसरा नंबर 799/6 रकबा 33.956 में से 1.65 हेक्टेयर को चिन्हित करते हुए अग्रिम अधिपत्य की कार्रवाई की तथा इसे संबंधित विभाग नगर पंचायत के सुपुर्द सौंप दिया गया। इस कार्रवाई में एसडीएम विशाल महाराणा, तहसीलदार अजय चंद्रवंशी, राजस्व निरीक्षक गेवेन्द्र साहू, मुख्य नगरपालिका अधिकारी अशोक सलामे, दुर्गेश मालाकार आदि शामिल हुए।
राजिम की वैश्विक गरिमा के अनुरूप होगा विकास कार्य - विधायक रोहित
बस स्टैंड के इस बहुप्रतिक्षित मांग के पूर्ण होने पर प्रारंभिक चरण में भूमि अधिग्रहित की गई जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राजिम विधायक रोहित साहू ने राज्य शासन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय तथा उपमुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राजिम की जनता ने अपना आशीर्वाद देकर मुझे इस काबिल बनाया है कि उनकी छोटी बड़ी सभी जरुरतों को सामूहिक रूप से प्रयास करके पूरा कर सकूं। बस स्टैंड की वर्षों से आवश्यकता थी। इसकी सौगात मिलना नगरवासियों के लिए बड़ी उपलब्धि है जिसके लिए सभी नगर की जनता तथा क्षेत्रवासी बधाई के पात्र हैं। अब राजिम का विकास राजिम की वैश्विक गरिमा के अनुरूप तथा क्षेत्र के जनता की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए की जाएगी। जो भी आवश्यकताएं होगी उसे मिलकर पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जायेगा।
नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने इस कार्य की स्वीकृति मिलने पर अरुण साव व राजिम के विधायक रोहित साहू का नगरवासियों की ओर से आभार प्रकट किया तथा प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, पार्षद ओमप्रकाश आडिल, टंकू सोनकर, पुष्पा गोस्वामी, विनोद सोनकर, सूरज पटेल, उत्तम निषाद, भारत यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता घनाराम साहू, मनीराम साहू, लखन लाल सिन्हा, पवन गुप्ता, राजू साहू, किशोर साहू, रिंकू यादव, रामाधार साहू, ओमप्रकाश साहू सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।