बलौदा बाजार

गाडिय़ों से प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त
12-Sep-2024 3:38 PM
गाडिय़ों से प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 12 सितंबर।
पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सडक़ मार्ग में कई वाहन चालकों द्वारा प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसरों का उपयोग कर बहुत तेज गति से वाहन चलाये जाने की शिकायत पर अभियान चलाया। मौके पर मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग कर पटाखे की आवाज एवं तेज कर्कश आवाज वाले साइलेंसरों की जब्ती की गई। 

सडक़ दुर्घटना की स्थिति होती है उत्पन्न 
ज्ञात हो कि सडक़ दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइड  साइलेंसरों का उपयोग करना भी है। वाहनों में इनके प्रयोग से अत्यंत तेज आवाज निकलती है, जिससे कई अवसरों पर आम राहगीर एवं सडक़ मार्ग में चलने वाले वाले अन्य वाहन चालक भी हड़बड़ा जाते हैं, जिससे गिरने एवं वाहन में संतुलन खोने से सडक़ दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। 

वाहन चालकों पर हो रही कार्रवाई 
बलौदाबाजार यातायात पुलिस द्वारा अपने वाहनों में प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाई साइलेंसरों का उपयोग करने वाले वाहन चालकों के ऊपर लगातार कार्रवाई की जा रही है, सांथ ही ऐसे वाहनों के प्रेशर हार्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसर निकालकर उन्हें जब्त करने की कार्रवाई भी लगातार जारी है, जिससे वाहन चालक दुबारा इसका उपयोग ना कर सके। 

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा प्रेशर हॉर्न एवं मॉडिफाइड साइलेंसर का उपयोग करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए  101  प्रेशर हार्न एवं 4 नग मॅडिफाइड 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news