दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 12 सितंबर। पाटन ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बेलौदी निवासी राजेंद्र कुंजाम के सुपुत्र खूमेश कुंजाम का वर्ष 2023 में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में चयन हुआ। बेलौदी का यह पहला युवा है, जिनका चयन सीआरपीएफ में हुआ सीआरपीएफ का ट्रेनिंग कर वापस गृह ग्राम बेलौदी लौटने पर युवाओं ने गाड़ाडीह से डीजे की धुन में भारत माता की जयकारे लगाते मोटर साइकिल रैली का काफिला के साथ पहुंचे बेलौदी पहुंचने पर ग्रामीणों ने खुमेश कुंजाम का आरती लेते हुए फूल मालाओं से लाद दिया।
खुमेश कुंजाम का स्वागत करने मनवा कुर्मी समाज पाटन राज प्रधान युगल किशोर आडिल भूतपूर्व सैनिक संदीप बंछोर ,दरबार मोखली सरपंच आशीष बंछोर, देवकुमार निषाद, टिकेंद्र यादव, चिन्ता राम यादव, देवकुमार यादव, रामाधार वर्मा, ठाकुर राम वर्मा, उमेंद्र यादव, किशोर बघेल, रूपेंद्र यादव ,बिट्टू निषाद, गणेश वर्मा, हेमंत यदु, यशवीर गंधर्व, रवि मंडारे, गोविन्द यादव, राहुल वर्मा, शिवा यादव, चमन यादव, जीवन साहू, शेखर यादव के अलावा ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।