धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 सितंबर। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर केन्द्र के समानांतर महंगाई भत्ता एवं लंबित एरियर्स का भुगतान, सम्पूर्ण सेवाकाल में चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान, केन्द्र के सामान गृहभाड़ा भत्ता, मध्यप्रदेश की तरह 240 दिवस के स्थान पर 300 दिवस की अवकाश नगदीकरण की मांग सरकार से मनवाने के लिए तृतीय चरण के आंदोलन कर मशाल रैली निकाली।
बुधवार शाम को मुख्यमंत्री के नाम से एसडीएम कुरूद को ज्ञापन सौंप ब्लॉक संयोजक मनोज टंडन ने कहा कि घोषणा पत्र में कहा गया है कि केन्द्र के मंहगाई भत्ता राज्य के समस्त कर्मचारियों को देंगे। लेकिन केन्द्र 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता से पीछे चल रहे हैं। यदि सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं करती तो चौथे चरण में राज्य के समस्त कर्मचारी अधिकारी 27 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर कलम बंद-काम बंद हड़ताल करने के लिए बाध्य होंगे। जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होंगे।
झन करव इनकार हमर सुनव सरकार नारों के साथ मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए मशाल रैली जनपद पंचायत प्रांगण से निकाल कर कारगिल चौक होते हुए एसडीएम कुरूद को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ब्लॉक संरक्षक देवेन्द्र दादर,बिरेन्द्र बैस, राजेश पाण्डेय, योगेन्द्र चन्द्राकर, आरएन मिश्रा, कुलेश्वर सिन्हा,कल्याण सिंह ध्रुव,नरेटी पटवारी, दिनेश कोसरिया, अशोक निर्मल, नंदकुमार हिरवानी,नूतन चन्द्राकर, डीपी देवांगन, धर्मेंद्र साहू, प्रकाशचंद सेन,कोमल ध्रुव, सरोज साहू, कुमार सेन, देवराज विश्वकर्मा,अन्नपूर्णा चन्द्रवंशी, सोमलता शुक्ला,भागवत मांढरे,सांडिल्य सर, झालेन्द कंवर, जेके साहू,सीके साहू, आदि शामिल थे।