दुर्ग
दुर्ग, 12 सितंबर। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने आज बाढ़ प्रभावित एरिया का सर्वे किया। लोगों से मुलाकात की और जि़ला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक, जिला सीईओ, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार सभी अधिकारी कर्मचारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही जनपद पंचायत सीईओ के माध्यम से समस्त सचिव, पटवारी को दिशा निर्देश प्रदान किया और कहा कि जहां जहां बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई हैं। उस प्रभावित एरिया का सर्वे करे और प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर रखे। प्रभावित लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं और शिवनाथ नदी, तांदुला नदी, खरखरा नदी से लगे ग्रामों में जल भराव स्थिति निर्मित होने पर लोगो को सुरक्षित स्थानों पर रखने और ज़रूरी आवश्यकता सामान प्रदान करे। यहां बाढ़ का खतरा: दुर्ग अंजोरा, पुलगांव, थनौद, पीपरछेड़ी, महमरा, चंगोरी, भरदा, आलबरस, आमटी, विनायकपुर, मोहलाई, बघेरा, गनियारी, उरला, अछोती बेलौदी, भेडसर, भटगांव, डंडेसारा, समोदा, रवेलीडीह, झेझरी, खड़ा, रूदा, तिरगा, झोला, सलोनी, भिलाई, तिलखैरी में बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
बाढग़्रस्त क्षेत्र का किया निरीक्षण
संभागायुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर और कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले में आज बाढग़्रस्त क्षेत्रों का मौका निरीक्षण किया। उन्होंने शिवनाथ नदी के किनारे पुलगांव राहत कैम्प में बाढ़ पीडि़त लोगों से चर्चा की। संभागायुक्त सत्यनारायण राठौर द्वारा पूछने पर ग्रामवासियों ने बताया कि सुबह पानी का स्तर बढ़ जाने के कारण घरों में पानी घुसने लगा। निगम के अधिकारी ने कोसरिया यादव समाज के माध्यम से संचालित यादव भवन में आश्रय दिलवाया है। कलेक्टर चौधरी ने अनुविभागीय अधिकारी हरवंश सिंह मिरी को बाढग़्रस्त क्षेत्र में निगरानी रखने के साथ-साथ पीडि़त परिवारों को सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने और भोजन, पेयजल एवं स्वास्थ्य सुविधाएं आदि का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने कहा है।
कलेक्टर चौधरी ने जिले के ग्राम पंचायत भरदा का भी भ्रमण कर ग्रामवासियों से मुलाकात कर उनकी स्थिति जानी। ग्रामवासियों को सुरक्षित रहने के साथ किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जिला प्रशासन को सूचित करने एवं प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, अनुविभागीय अधिकारी हरवंश सिंह मिरी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।