गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 13 सितंबर। गरियाबंद जिले के राजिम क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रेत के अवैध उत्खनन की शिकायत पर राजिम एसडीएम विशाल महाराणा ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ छापा मारकर एक चेन माउंटेड मशीन को जब्त करने पहुंचे थे। लेकिन मशीन चालू नहीं हुआ तो एसडीएम ने मशीन को सील कर कोटवार के सुपुर्द कर दिया। उसी रात रेत माफिया द्वारा चेन माउंटेड मशीन को चोरी कर लिए।
जानकारी के अनुसार 10 सितंबर को कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम कुटेना के ग्रामीणों द्वारा पैरी नदी से अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की शिकायत किया था। जिसके बाद कलेक्टर ने एसडीएम व नायब तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। कलेक्टर के निर्देश के बाद एसडीएम विशाल महाराणा ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ कुटेना पैरी नदी क्षेत्र में पहुंचकर नर्सरी के पास एक चेन माउंटेड को जब्त कर थाने लाने चाहा, लेकिन मशीन चालू नहीं हुई।
रात अधिक हो जाने के कारण एसडीएम ने मशीन को मौके पर सीलबंद कर ग्राम कोटवार बृजलाल कोसरे के सुपुर्द कर दी।
अगले दिन 11 सितंबर को मशीन गायब मिली। पूछताछ करने पर पता चला कि सुरेन्द्र साहू एवं ललित कुमार सिंह उर्फ संजय बिहारी द्वारा सीलबंद मशीन का ताला तोडक़र ले गए। कोटवार ने इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद सहायक खनिज अधिकारी फागूलाल नागेश पिता बरत राम नागेश ने पाण्डुका थाने में मशीन चोरी की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट के बाद पाण्डुका पुलिस आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। इस दौरान आरोपी मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर ललित कुमार उर्फ संजय बिहारी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं सुरेंद्र साहू फरार है, जिसकी पतासाजी में जुटी हुई है।