गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 13 सितंबर। नवापारा अभनपुर मार्ग में एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार ने सुपर एक्सल (मोपेड) को टक्कर मारते हुए सडक़ किनारे खेत में पलट गई। इस हादसे में कार के सामने हिस्से के परखच्चे उड़ गए। हालांकि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मोपेड सवार घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार नवापारा-अभनपुर मार्ग में ग्राम पिपरौद-डोंगीतराई के बीच में तेज रफ्तार कार ने मोपेड़ को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि मोपेड चालक बिरजू टंडन नवापारा की ओर से अपने गांव बंजारी (कुरूद) जा रहा था। इसी दौरान अभनपुर की ओर से नवापारा आ रही अर्टिगा कार ने मोपेड को टक्कर मार दी। घटना में बिरजू चालक के हाथ में चोट आई है।
बताया जा रहा है कि मोपेड को टक्कर मारने के बाद कार अनियंत्रित होकर रांग साइड से सडक़ किनारे खेत में पलट गई। घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। कार नवापारा के जनता गैरेज वाले की बताई जा रही है। फिलहाल मामले में अभी एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
ज्ञात हो कि इस मार्ग में इसी स्थान पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। डेढ़ माह पहले एक सप्ताह में दो बार अलग-अलग कार दुर्घटना हुई थी, जिसमेंं एक बाइक चालक को चोट आई थी। वहीं हाइवा की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हुई थी। इसी तरह पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हुई थी, जिसमें पिकअप चालक की मौत हुई थी।