रायगढ़

मालगाड़ी के 4 डिब्बे उतरे
13-Sep-2024 2:57 PM
मालगाड़ी के 4 डिब्बे उतरे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 13 सितंबर।
गुरुवार की सुबह रायगढ़ से कुछ किलोमीटर की दूरी पर सुबह उतरे मालगाड़ी के डिब्बे शाम तक पटरी पर चढ़ाये गये टारपाली गांव के पास कोयले की खाली मालगाड़ी बे पटरी हो गई। सुबह से शाम होते तक चारो डिब्बो को पटरी पर काफी मशक्कत के बाद रख दिया गया। तब रेलवे और एनटीपीसी प्रबंधन ने राहत की सांस ली।  

रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेएसडब्ल्यू स्पंज आयरन कंपनी के भूपदेवपुर रैक पाइंट से खाली मालगाड़ी के डिब्बे लौटते समय टारपाली गांव के पास बे पटरी हो गये। मामले की सूचना मिलते ही एंनटीपीसी प्रबंधन ने रेलवे के आलाधिकारियों को तत्काल सूचित किया। सूचना मिलते ही रायगढ़ के अलावे बृजराज नगर से एक रिलीफ ट्रेन पहुँच गई और युद्ध स्तर पर बचाव राहत का कार्य सुबह 6 बजे से ही शुरु किये गये देर शाम 6 बजे चारो मालगाड़ी के डिब्बे पटरी पर हाड्रॉलिरोलिक से चढ़ा दिये तब सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान एनटीपीसी प्रबंधन के लोग, आरपीएफ पोस्ट रायगढ़ प्रभारी कुलदीप कुमार और टीम रायगढ़ रेलवे और बृजराज नगर से आई रिलीफ ट्रेन स्टॉफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news