दुर्ग

अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी
13-Sep-2024 3:26 PM
अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 13 सितंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के मदर टेरेसा नगर में जोन कार्यालय के समीप स्थित हुंडई शोरूम पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। आबंटित क्षेत्र पर निर्माण कर लेने के अतिरिक्त रोड के जगह पर अतिक्रमण कर गाडिय़ों की पार्किंग की जा रही थी। रोड से शोरूम तक जाने के लिए लम्बा चौड़ा पाथवे बना लिया गया था, उसे जोन के राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम ने अपनी तोडफ़ोड़ दस्ता के साथ मौके पर पहुंचकर अतिक्रमण को खाली करवाये। संबंधित को चेतावनी दी गई उपरोक्त स्थल पर अन्य कोई अतिरिक्त पाथवे नहीं बनाया जायेगा। यह शासन की सडक़ है, इसे सडक़ ही रहने दिया जाये।

इसी तारतम्य में अरिहंत स्टील द्वारा 20 फिट से अधिक का विज्ञापन बोर्ड रोड पर लगाया गया था, उसे भी हटाया गया।

 सनद रहे कि संस्थाओं द्वारा शोरूम या दुकान बनाते समय अपने पुरे आबंटित जमीन पर निर्माण कर लिया जाता है। बाद में चोरी छिपे शासकीय सडक़ पर अवैध कब्जा करके पार्किग स्थल बना दिया जाता है। जिसके कारण आवागमन में बाधा पहुंचती है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। यह सब देखते हुए आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।

अतिक्रमण हटाने कार्रवाई के ही तारतम्य में बैकुण्ठधाम में भी किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को रोका गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news