रायपुर
माना से रेल्वे स्टेशन तक हर आधे घंटे में सिटी बस
13-Sep-2024 3:39 PM
रायपुर, 13 सितंबर। माना बस्ती से रेल्वे स्टेशन तक सिटी बस सेवा शुरू कर दी गई है। यह बस प्रतिदिन सुबह 6:45 बजे से हर 30 मिनट में उपलब्ध रहेगी। 6 सिटी बसों की सवारी से आमजनों को प्रतिदिन समय एवं पैसे दोनो की बचत हो रही है। बस्तीवासियों ने पूजा अर्चना एवं फटाखे फोडक़र प्रसन्नता व्यक्त की। इससे पहले खरोरा से स्टेशन तक सिटी बस सफलता से चलाई जा रही है।