रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 सितंबर। राजधानी के देवेंद्र नगर इलाके में गबन का मामला प्रकाश में आया है। गोपाल इंटरप्राइजेश में काम करने वाले भुपेंद्र सिह, रूपेश कुमार,फयाज, दिनेश और सैय्यद के खिलाफ फर्म के संचालक ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोपितों ने अपने कार्यकाल के दौरान कम्पनी से 3 करोड़ 54 लाख 28 हजार रूपए की हेराफेरी किया था।
पुलिस ने बताया कि गोपाल इंटरप्राइजेश के संचालक दशरथ कुकरेजा ने कल शाम थाना में आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि एश्वर्या अपार्टमेंट में रहता है और डाल्फीन चेम्बर में शॉप नम्बर 205 में उसकी गोपाल इंटरप्राइजेश के नाम से फर्म है। जहां भुपेंद्र सिह, रूपेश कुमार,फयाज, दिनेश और सैय्यद उसके फर्म में काम करते हैं।
काम के दौरान उन्होंने जनवरी से अब तक ग्राहकों से फर्म के नाम से डील कर करोड़ों रूपए की हेराफेरी की। इस बात की जानकारी होने पर दशरथ कुकरेजा ने गुरूवार शाम देवेंद्र नगर थाना जाकर कर्मचारियों के खिलाफ फर्म से करोड़ों रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ 318-4, 116-5, 61 के तहत गबन का मामला दर्ज किया है। फर्म के संचालक से पूछताछ कर दस्तावेजों की जांच की जा
रही है।