गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 14 सितंबर। हिंदी दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में हिंदी दिवस पर कविता, भाषण एवं गीत आदि का आयोजन किया गया। 14 सितम्बर को हिंदी दिवस का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज शासकीय प्राथमिक शाला खट्टी में भी हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर प्रभारी प्रधान पाठक गिरीश शर्मा कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को मनाया जाने वाला हिंदी दिवस भारत की करोड़ों की आबादी को जोडऩे वाली भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है। हिंदी भारत की सांस्कृतिक विरासत और एकता का प्रतीक भी है, हमे हिंदी पर गर्व है इससे ही हमारी पहचान है इसका गौरव एवं सम्मान हमेशा कायम रहे। सहायक शिक्षक नारायण चंद्राकर ने कहा कि हिंदी दिवस के अवसर पर हम हिंदी भाषा के महत्त्व को याद करें तथा इसे जन-जन तक फैलाये।
कक्षा पांचवी के डिगेश्वर ध्रुव, मोनिका निषाद, अनुष्का ध्रुव , लोकेश्वरी कमार, सुहानी निषाद ने सुंदर कविता पाठ किया साथ ही चन्द्रकला ध्रुव, रिभा यादव, प्रतिभा कमार,दामिनी पटेल, गोमती साहू, लकेश ध्रुव, योगान्त, पीयूष निषाद ने भी गीत एवं कविता वाचन किया।