रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 14 सितंबर। रायगढ़ जिले में एक किशोरी और उसके नवजात बच्चे की मौत हो जाने के बाद पुलिस ने जांच के उपरांत महिला के पति को दोषी मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 17 साल की नाबालिग किशोरी से चंदन कुर्रे 22 साल ने प्रेम विवाह किया था। शादी के तीन माह बाद किशोरी गर्भवती हो गई और फिर युवक द्वारा किशोरी को 7-8 माह में गर्भवती होने के दौरान हाथ पैर में सूजन आ जाने के कारण 2 जुलाई को उसे मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां पांच दिनों तक इलाज के बावजूद उसके स्थिति में सुधार नहीं हो सका और अंतत: उपचार के दौरान 6 जुलाई को किशोरी और उसके गर्भ में पल रहे 8 माह के नवजात की भी मौत हो गई।
इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने जांच में पाया कि युवक चंदन कुर्रे ने समय से पहले ही किशोरी से शादी कर ली थी और वह गर्भवती हो गई इस वजह से उसकी मौत हो जाने के बाद पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।