रायपुर
40 हजार समाजिक प्रतिनिधि होंगे एकजुट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। छत्तीसगढ़ में राजनीतिक दलों द्वारा यादव समाज की उपेक्षा किया जा रहा है। इससे आहत होकर छत्तीसगढ़ के सर्व यादव समाज के 12 संगठन प्रमुखों ने प्रदेशभर में निवास कर रहे 35 लाख यादव 30 सितंबर को समाज के 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 40 हजार सामाजिक प्रतिनिधियों द्वारा राजधानी रायपुर में अपने मांगों को लेकर एकजुट होंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सर्व यादव समाज के अध्यक्ष जगनीक यादव ने कहा कि प्रदेश में लगातार राजनीतिक दलों के द्वारा समाज की उपेक्षा की जा रही है इससे समाज आहत है। सामाजिक समस्याओं का समाधान और समाज के राजनितिक उद्देश्य को पूरा करने और भविष्य में यादव समाज छत्तीसगढ़ के सुचारु संचालन के लिए सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के जनप्रतिनिधियों को सामिल कर संचालन समिति का गठन किया गया है। सभी यादव प्रमुख छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण 33 जिला में यादव जनजागरण कर 30 सितंबर को रायपुर में आयोजित आमसभा एवं सामाजिक सम्मेलन में शामिल होंगे। इसकी शुरुआत 7 सितंबर से बस्तर संभाग के 7 जिला में किया गया। दूसरे चरण में राजनांदगांव डोंगरगढ़ में कर 25 यादव जनजागरण का समापन होगा। इस आम सभा में प्रदेशभर के समाज प्रमुख हिस्सा लेंगे। इनमें मधुसुधन यादव पूर्व सांसद राजनांदगांव, गजेन्द्र यादव विधायक दुर्ग राकेश यादव, छाया विधायक बालोद , विधायक द्वारकाधिश यादव , विधायक रामकुमार यादव , विधायक देवेन्द्र यादव , रमेश यदु , भुनेश्वर यादव , अभाम. संदीप यादव, केनुराम यादव मगधा यादव ़, सीताराम यादव अठोरिया यादव समाज, अटल बिहारी यादव , शोभाराम यादव , जितेन्द्र बहादुर सिंह यादव , गुलेन्द्र यादव, श्रीमती धनमती यादव , परमेश्वर यदु , देवनारायण यादव , धर्मेन्द्र यादव प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग संघ को शामिल किया गया है।