बस्तर
जिले में बनाये गए 114 परीक्षा केन्द्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 15 सितंबर। रविवार को बस्तर में 27848 अभ्यर्थी छात्रावास अधीक्षक बनने परीक्षा देंगे। जिले में 114 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं।
परीक्षा समय दोपहर 12 से 2.15 बजे तक नियत है। 12.15 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को केन्द्र में आधा घंटे पूर्व प्रवेश दिया जाएगा व आपातस्थिति को छोडक़र परीक्षा समाप्ति तक कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, मोबाईल, केल्कुलेटर एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लाना सख्त प्रतिबंधित है। परीक्षार्थी लिखने में पेन काला या नीला बाल पेन का प्रयोग कर करेंगे। परीक्षा का समय सुबह 12 बजे से 2.15 तक एक पाली में निर्धारित है।
10 परीक्षा केन्द्रों के लिए एक उडऩदस्ता
परीक्षा को सुचारू एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए एसडीएम एवं तहसीलदार के नेतृत्व में उडऩदस्ता दल का गठन किया गया है।
बना है हेल्प डेस्क
बस्तर जिले के परीक्षार्थी को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो इसके लिए जिले में व्यापम के निर्देशानुसार हेल्पलाईन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मायानन्द चन्द्रा डिप्टी कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 8319222059, ब्रजभूषण देवांगन सहायक नोडल अधिकारी व्यापम परीक्षा मो.नं. 9893529655, अजय सिंह ठाकुर प्हायक समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर मो.नं. 7000974126, चन्द्रप्रकाश यादव सहायक प्राध्यापक मास्टर ट्रेनर मो.नं. 8770237905, प्म्पत राम बघेल सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 6268660403, सनत कश्यप सहायक ग्रेड-03 मो.नं. 9406282668 पर संपर्क कर सकते हैं।