रायगढ़

चुनाव बहिष्कार का निर्णय
15-Sep-2024 2:40 PM
चुनाव बहिष्कार का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 15 सितंबर। अपने ही वार्ड में सौतेले व्यवहार से खफा प्रगतिनगर के मतदाताओं ने एक जुट होकर निगम चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय ले लिया है।

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 29 के प्रगति नगर के मतदाताओं ने अपने साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एक जुट होकर नगर निगम चुनाव से किनारा करने का मन बना रहे है। वार्ड नंबर 29 में करीब 2900 मतदाता निवासर्थ है जिनमें प्रगति नगर जेल पारा जेल परिसर के पीछे कम से कम एक हजार मतदाता रहते है।

उनका कहना है कि हम लोग के ही वार्ड में दो तरफ से सौतेला व्यवहार किया जा रहा है उन लोगों की माने तो वार्ड नंबर 29में ही काया घाट आता है, लेकिन सरकार की पूरी योजनाओं का लाभ उनको मिलता है और हम लोगो को वचित कर दिया जा रहा है निवासियों ने बताया की काया घाट के लोगों को प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दी गईं काया घाट के लोगों को मकान का सर्वें कर उन लोगों को पट्टा प्रदान किया गया, जबकि हम लोग भी उसी वार्ड में आते है तों हम लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वचित क्यों रखा जा रहा है, यही नहीं साफ-सफाई भी नहीं की जा रही है नाली पूरी तरफ से उखड़ गईं है पीने का पानी भी राम भरोसे है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news