रायपुर

स्पीकर हाउस के पास कैफे में चाकूबाजी
15-Sep-2024 4:13 PM
स्पीकर हाउस के पास कैफे में चाकूबाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर ।
देर रात तक कैफे रेस्टोरेंट में शराबखोरी को बाद अनहोनी की आशंका हकीकत में बदल गई। शनिवार रात शहर के वीआईपी रोड स्थित एक डांस बार कैफे ऑन द रॉक  में चाकूबाजी हो गई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के इस कैफे में विवाद ने तूल पकड़ लिया। डांस फ्लोर पर मामूली टकराहट के बाद विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।

गुस्से में आकर एक शख्स ने चाकू निकाल लिया और हमला कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें चाकूबाजी के साथ-साथ बाउंसरों और ग्राहकों के बीच झगड़ा भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो में कैफे के बाउंसर के विवाद में शामिल होते ही हालात और बिगड़ गए। तेलीबांधा पुलिस  मामला दर्ज कर कैफे प्रबंधन से भी पूछताछ कर रही है और यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए। इधर, कैफे प्रबंधन ने इस घटना पर खेद व्यक्त किया है और पुलिस की जांच में पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

इस घटना के वायरल वीडियो में बाउंसर्स कुछ युवकों को बार से बाहर निकालते दिखाई दे रहे हैं। उनमें से एक युवक को जांघ और पैरों में चोटें आई हैं जिसे इलाज के लिए रात अस्पताल ले जाया गया। यह कैफे विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल समेत कई विशिष्टजनों के आवास जाने वाले मार्ग प्रवेश द्वार पर ही स्थित है। इस वजह से इस पूरे इलाके में सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था रहती है। बावजूद इसके यह बार देर रात तक खुले रहने से तेलीबांधा पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। 
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news