रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। पीएम आवास दिलाने और कारोबार शुरू करने के लिए रकम लेकर धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं। जवाहर वार्ड आरंग निवासी अनामिका वैष्णव(41) ने शनिवार रात टिकरापारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया । पुलिस के मुताबिक, एश्री होम्स प्रालि.लालपुर के राकेश मंडल साथी ने अनामिका को पीएम आवास दिलाने 3 जनवरी से अब तक कई किस्तों में रकम वसूला।
यह कहा कि आवास नहीं दिलाने पर दुगुनी रकम वापसी की बात कही । लेकिन नौ महीनों में न मकान दिलाया न रकम वापस कर रहे । अनामिका ने कल रात राकेश व साथी के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 318-4,336-3,61 के तहत अपराध दर्ज कराई।
इधर सरस्वती नगर पुलिस ने बंद खाते का चैक देने का मामला दर्ज किया । सिंगापुर सिटी मोहबाबाजार निवासी अभिषेक एम नत्थानी (40) ने आशीष अशोक चड्ढा के खिलाफ रिपोर्ट की है। आशीष ने छह वर्ष पहले 17 से 20 जुलाई 2019 के दौरान कारोबार शुरू करने कई किस्तों में रकम उधारी में लिया। और वापसी के लिए कई बार के ना नुकूर को बाद एक चैक दिया । जो बंद खाते का है। अभिषेक ने चैक क्लीयरेंस के लिए अपने बैंक में जमा किया तो इसकी जानकारी मिली। इस पर अभिषेक ने कल रात 420 की रिपोर्ट दर्ज कराया।