रायपुर
4 जिलों में जब्त 23419 किलो से अधिक गांजा जलाया गया
15-Sep-2024 4:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 सितंबर। सिलतरा के एक प्लांट में रायपुर रेंज के महासमुंद, बलौदा बाजार, गरियाबंद एवं धमतरी जिलों में जप्त 23419 किलो से अधिक गांजे को जलाकर नष्ट किया गया । इनमें महासमुंद में दर्ज 443 एनडीपीएस के प्रकरणों में जब्त 22631.269 किलोग्राम, गांजा, बलौदा बाजार के 5 प्रकरणों में 224. 650 किलोग्राम गांजा, धमतरी के 8 प्रकरणों में 328.768 किलोग्राम गांजा एवं गरियाबंद के 16 प्रकरणों में जब्त 309.226 किलोग्राम गांजे को जलाया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे