दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 16 सितंबर। पोषण माह के अंतर्गत 13 सितंबर 2024 को प्रिज्म कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा ग्राम महकाखुर्द उतई के आंगनबाड़ी में थीम पोषण भी और पढ़ाई भी के तहत एक दिवसीय पोषण से संबंधित कार्यक्रम रखा गया, जिसमें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ.अंजना शरद ने गवर्नमेंट की इस इनिशिएटिव कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
असिस्टेंट प्रोफेसर रेखा नामदेव ने पोषक तत्वों के बारे में जानकारी दी और अपने भोजन में विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों को शामिल करने के बारे में भी बताया। पोषण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों द्वारा कुछ कार्यक्रम एवं एक्टिविटी रखी गई, जिसमें गर्भवती माताओं को गेम शो करवाया गया एवं आनंदपूर्वक अंताक्षरी की प्रतियोगिता करवाई गई, जिसमें विजेता महिलाओं को इनाम भी दिया गया। आंगनबाड़ी के बच्चों को ं गीत के माध्यम से कुछ विभिन्न खेल खेलवाया गया। असिस्टेंट प्रोफेसर भाग्यपटेल के निर्देशन में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया, जिसके अंतर्गत गर्भवती माताओं को महाविद्यालय की तरफ से फल, दलिया एवं नमकीन का पैकेट दिया गया। अन्य आई हुई महिलाओं एवं किशोरियों को फल, बिस्किट, नमकीन एवं नन्हे बच्चों को फल, बिस्किट एवं चॉकलेट दिया गया। इस संपूर्ण कार्यक्रम का श्रेय बीएड, ग्रेजुएशन, और फार्मेसी के विद्यार्थियों को जाता है।