दुर्ग
पत्नी-बच्चों से मिलने ससुराल गया था
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 सितंबर। कुम्हारी निवासी पेशे से कार मैकेनिक बजरंग नगर दुर्ग स्थित अपनी ससुराल पहुंचा था, तभी उसे देख सरहज बिगड़ गई और गाली-गलौज करते हुए कलछुल से उसके सिर पर वार कर दिया। लहुलुहान युवक ने ससुराल से सीधे दुर्ग कोतवाली पहुंचा और अपनी सरहज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार दोपहर सुरजीडीह पोस्ट लिमतरा थाना कुम्हारी निवासी सत्यनारायण ने बताया कि बजरंग नगर दुर्ग में उसकी पत्नी विगत 2 माह से है। कल दोपहर करीबन ढाई बजे सत्यनारायण पत्नी एवं बच्चों से मिलने आया, उसी समय उसके साला इंद्रजीत यादव की पत्नी भुरी यादव उसे देख गाली-गलौज करने लगी।
सत्यनारायण बोला कि वह अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने व बातचीत करने आया है। नाराज़ भुरी को गाली गुप्तार से मना करने पर वह आग बबूला हो गई और घर के अंदर जाकर घरेलु बर्तन कलछुल लाकर सत्यनारायण से मारपीट करने लगी। कलछुल से वार पर सत्यनारायण के सिर में चोट आई और खून निकलने लगा। घटना के दौरान आसपास के काफी लोग इक_ा हो गए। बीच-बचाव बाद सत्यनारायण ने थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवाई है।