रायगढ़
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर। धरमजयगढ़ के हाथीगड़ा गांव में पिछले कई दिनों से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण ग्रामीणों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते बीते कई दिनों से ग्रामीण बिजली विभाग के चक्कर लगा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण और बारिश के अभाव में खेतों में सिंचाई नहीं कर पा रहे, जिसके चलते उनके फसल मरते जा रहे हैं। शिकायत लेकर बिजली विभाग आते हैं, तब उन्हें सिर्फ कार्रवाई का अश्वासन दिया जाता है। परेशान होकर गांव के लोग बिजली विभाग पहुंचकर विभागीय अधिकारी एई राजेंद्र कुजूर को तत्काल उनकी समस्या का निपटारा करने को कहा। तब एई राजेंद्र कुजूर ने कहा कि मंै 63 केवी का व्यवस्था करवा रहा हूं। पर ग्रामीणों ने 63 केवी में समस्या का निपटारा नहीं हो पाएगा उन्हें 100 केवी का ट्रांसफार्मर की मांग करते रहे, और जिद करते रहे कि जब तक बिजली समस्या दूर नहीं होगा तब तक घर नहीं जाएंगे।
जब इस संबंध में विभागीय अधिकारी कुजूर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हाथीगाड़ा गांव में बिजली समस्या है, उस गांव में लोड हमारे रिकार्ड के अनुसार 63 केवी का है, लेकिन ग्रामीण 100 केवी ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे हैं।