दुर्ग
भिलाई नगर, 17 सितंबर। शराब दुकान के आहता में फूल नशे बाद शाम को निढाल पड़े युवक को जब आहता कर्मचारी ने उठा कर पानी पिलाया और घर जाने की सलाह दी तो वह गुस्से से आगबबूला हो उठा।
शराबी ने कर्मचारी को न सिर्फ गाली दी बल्कि पार्किंग टाईल्स से मार उसका सिर फोड़ दिया। घटना कल शाम की है तथा पीडि़त 28 वर्षीय शुभम शर्मा निवासी टंकी मरोदा की रिपोर्ट पर नेवई पुलिस ने आरोपी नारायण प्रसाद बघेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 296 तथा 351(2) के तहत जुर्म पंजीबद्ध किया है।
घटना के संबंध में शुभम ने पुलिस को बताया कि कल शाम शाम 6 बजे नारायण प्रसाद बघेल आहता दुकान के सामने शराब के नशे में सोया था, उसके मुंह से झाग आ रहा था।
शुभम ने उसे उठाया और पानी पिलाने के बाद सलाह दी कि नशा ज्यादा हो गया है वह अपने घर चले जाए। इतना सुनते ही नारायण प्रसाद बघेल उसे गाली देने लगा। शुभम ने जब मना किया तो जान से मार दूंगा कहते हुए नारायण ने पार्किंग टाईल्स उठा शुभम के सिर पर मार दिया। लहुलुहान शुभम को कपनु एवं शराब दुकान के गार्ड ने बीच-बचाव कर अस्पताल पहुंचाया।