दुर्ग

ठोकर से महाराष्ट्र का कोरियर ट्रक कंटेनर पलटा, नशे में राजस्थान के ड्राइवर का कारनामा
17-Sep-2024 4:26 PM
ठोकर से महाराष्ट्र का कोरियर ट्रक कंटेनर पलटा,  नशे में राजस्थान के ड्राइवर का कारनामा

भिलाई नगर, 17 सितंबर। दुर्ग के अंजोरा चौकी क्षेत्र में रसमड़ा से पहले एक सडक़ दुर्घटना में कोरियर कंटेनर पलट गया। ड्राइवर जैसे तैसे कंटेनर से बाहर निकला और ठोकर मारने वाले कंटेनर चालक को देखा तो वह फूल नशे में था। पुलगांव थाना में आरोपी कंटेनर क्रमांक आरजे-06 जीडी 0344 के चालक भैरो सिंह के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 और बीएनएस की धारा 281 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

पीडि़त कंटेनर चालक राजू अंसारी (25 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि वह मयूरेश्वर लाजिस्टिक प्रायवेट लिमिटेड मुंबई का महेन्द्रा फ्यूरो कंटेनर कमांक एमएच-04 एलई 8505 का ड्राइवर है तथा भिवन्डी सागर काम्प्लेक्स महाराष्ट्र से कंटेनर में कोरियर पार्सल लोड कर रायपुर के लिये सेकंड ड्राईवर सकील अंसारी के साथ निकला था।

 कल दोपहर 2 बजे ग्राम रसमड़ा पीपरछेड़ी के पहले हाईवे रोड पर पीछे से टाटा कंटेनर क्रमांक आरजे-06 जीडी 0344 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसके कंटेनर को दाहिने साईड से ठोकर मार दिया। जिससे कंटेनर अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। जैसे तैसे दोनों ड्राइवर कंटेनर से बाहर निकले और ट्रक को ठोकर मारने वाले ड्रायवर को रोक कर उनका नाम पता पूछे। आरोपी कंटेनर चालक भैरो सिंह काफी नशा किया हुआ था।


अन्य पोस्ट