सरगुजा

फुटबॉल स्पर्धा : दरिमा की टीम ने मारी बाजी
18-Sep-2024 8:26 PM
फुटबॉल स्पर्धा :  दरिमा की टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

लखनपुर,18 सितंबर। जनपद पंचायत लखनपुर के ग्राम पंचायत करई में युवाओं के द्वारा स्कूल ग्राउंड में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया,जिसमें लुण्ड्रा विधायक  प्रबोध मिंज मुख्य अतिथि के रूप शामिल रहे। इस फुटबॉल टूर्नामेंट में  32 टीमो ने भाग लिया।

फाइनल मैच में  विधायक द्वारा दोनों टीमों का परिचय प्राप्त कर टॉस करा फाइनल मैच का शुभारंभ किया गया। मैच के मुकाबले में विजेता दरिमा की टीम रही एवं उप विजेता करई की टीम रही।

प्रथम पुरस्कार 35000 रु. एवं कप एवं द्वितीय पुरस्कार 20000 रु. एवं कप रहा। विधायक प्रबोध मिंज द्वारा दोनों टीमों को पुरस्कृत धनराशि एवं कप देकर पुरस्कृत किया गया। गोल लगाने पर सभी खिलाडिय़ों को  विधायक द्वारा 2000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया। स्वागत गीत एवं नृत्य कर स्वागत करने वाली स्थानीय बच्चियों को 2500 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रिका यादव,विधायक प्रतिनिधि राकेश साहू, सरपंच विलाशो एक्का,उप सरपंच रामधार यादव, जनपद सदस्य कृष्णा राठिया,वरिष्ठ भाजपा नेता भैया लाल साहू,प्रवीण यादव, रवि महंत,संदीप खेस,धर्म पैकरा, बबलू कुजूर,पास्टर सकत राम किस्पोट्टा, उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news