सारंगढ़-बिलाईगढ़
नशा मुक्ति अभियान रैली
22-Sep-2024 2:18 PM
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 22 सितंबर। समाज कल्याण विभाग की अगुवाई में जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर से नशा मुक्ति अभियान रैली आयोजित की गई। इस रैली में संयुक्त कलेक्टर एस के टंडन, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी सहित सारंगढ़ के स्कूल कालेज के विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए। नशा मुक्ति अभियान का उद्देश्य समाज को नशीली दवाओं और शराब की लत से मुक्त करना है। इस अभियान के तहत, सरकार और सामाजिक संगठन मिलकर काम कर रहे हैं ताकि लोगों को नशीली दवाओं के खतरों के बारे में जागरूक किया जा सके।