बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर , 22 सितंबर। एसईसीएल में 14 सितंबर से 28 सितंबर 2024 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग और शीर्ष प्रबंधन के निर्देशानुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में भाग लेकर अपनी जानकारी का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हिंदी पखवाड़ा की शुरुआत 13 सितंबर को डीएवी स्कूल के छात्रों के लिए हिंदी निबंध प्रतियोगिता से हुई। इसका विषय था ‘स्वाभिमान और गर्व की भाषा है हिंदी’, जिसमें कक्षा 9वीं और 10वीं के 64 और कक्षा 11वीं और 12वीं के 33 छात्रों ने भाग लिया। इसके बाद 14 सितंबर को हिंदी टंकण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 38 प्रतिभागी शामिल हुए।
16 सितंबर को ‘एसईसीएल के 40 वर्षों के योगदान से कोल इंडिया के स्वर्णिम 50 वर्ष’ और ‘विश्व पटल पर हिंदी- भूत, वर्तमान एवं भविष्य’ विषयों पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 18 सितंबर को चित्र आधारित हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता और 19 सितंबर को हिंदी व्याकरण ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें क्रमश: 59 और 56 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
हिंदी पखवाड़ा के दौरान 20 सितंबर को आयोजित प्रतियोगिताओं में हिंदी पत्र और टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 21 सितंबर को विभागाध्यक्षों और महाप्रबंधकों के लिए विशेष पत्र और टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
23 सितंबर को हिंदी भाषण और स्व-रचित कविता पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि 24 सितंबर को हिंदी अंताक्षरी प्रतियोगिता होगी। विजयी प्रतिभागियों को 28 सितंबर 2024 को समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।